देश के युवाओं को सरकारी सेवाओं से जोड़ने के लिए केंद्र सरकार ने रोजगार मेला अभियान शुरू किया है। इसी अभियान के तहत शुक्रवार, 20 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 71,000 युवाओं को सरकारी नौकरियों के नियुक्ति पत्र प्रदान किए। वीडियो-कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से हुए इस कार्यक्रम में पीएम मोदी का संबोधन भी हुआ।
पीएम मोदी ने कहा, निरंतर हो रहे ये रोजगार मेले हमारी सरकार की पहचान बन गए हैं। ये दिखाता है कि हमारी सरकार जो संकल्प लेती है उसे सिद्ध करके दिखाती है। भर्ती प्रक्रिया में व्यापक बदलाव हुआ है। केंद्रीय सेवाओं में भर्ती प्रक्रिया पहले की तुलना में ज्यादा streamline और time bound हुई है। पारदर्शी तरीके से भर्ती और पदोन्नति युवाओं में भरोसा जगाती है।
पीएम ने आगे कहा, ये पारदर्शिता उन्हें बेहतर तैयारी के साथ प्रतियोगिता में हिस्सा लेने के लिए प्रेरित करती है।
0 comments:
Post a Comment