....

रिकॉर्ड 6711 रुपये क्विंटल गेहूं खंडवा मंडी में बिका नया

खंडवा कृषि उपज मंडी में सोमवार को नया गेहूं रिकॉर्ड 6711 रुपये क्विंटल में बिका। मुहूर्त में गेंहू खरीदी के लिए व्यापारियों ने ऊंची से ऊंची बोली लगाई। मंडी में केवल एक ही किसान तुलसीराम चौहान पांच क्विंटल नया गेहूं लेकर आया था। तीन हजार रुपये क्विंटल से नीलामी में पहली बोली प्रशांत अग्रवाल ने लगाई। इसके बाद बोली बढ़ती चली गई। अंतिम बोली 6711 रुपये क्विंटल की प्रशांत अग्रवाल ने लगाई और गेहूं खरीद लिया। पांच क्विंटल गेंहू के किसान तुलसीराम को 34 हजार रुपये मिले।


किसान बोला मेरा नसीब चमक गया

किसान ने नईदुनिया से चर्चा में कहा कि मेरा गेहूं पहले कभी इतने भाव मे नहीं बिका। मेरा तो नसीब चमक गया। व्यापारी अग्रवाल ने कहा कि पहली बार मंडी में उपज लेकर आने वाले किसान को मुहूर्त में अच्छा भाव मिले इसी उद्देश्य से बोली लगाई गई। मंडी में पुराना गेहूं 2800 से 3000 रुपये क्विंटल बिक रहा है। विदित हो कि पिछले वर्ष गेहूं लगभग 2500 रुपये क्विंटल से अधिक में बिका था। इधर मंडी सचिव ओपी खेड़े ने बताया कि मंडी में कभी इतने अधिक भाव मे गेहूं की नीलामी नहीं हुई। यह ऐतिहासिक मुहूर्त भाव रहे। किसान को उसकी उपज का उचित मूल्य मिले, मंडी प्रशासन का प्रयास रहेगा।


Share on Google Plus

click Anonymous

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment