13 जनवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दुनिया के सबसे लंबे रिवर क्रूज को वाराणसी में हरी झंडी दिखाएंगे। एक आधिकारिक बयान के मुताबिक, नदी में चलने वाला क्रूज शिप ‘एमवी गंगा विलास' शुक्रवार को वाराणसी से अपने पहले सफर पर निकलेगा। इस दौरान वह उत्तर प्रदेश (UP) के वाराणसी से बांग्लादेश होते हुए असम के डिब्रूगढ़ तक 3,200 किलोमीटर की दूरी तय करेगा। यह क्रूज 50 दिनों के इस सफर में भारत एवं बांग्लादेश से गुजरने वाली 27 नदी प्रणालियों के रास्ते अपनी मंजिल पर पहुंचेगा। गंगा विलास पूरी तरह से भारत में निर्मित पहला रिवर क्रूज है। उत्तर प्रदेश के सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने बताया प्रधानमंत्री के कार्यक्रम को देखते हुए जिला प्रशासन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। इस क्रूज को रविदास घाट के सामने जेटी बोर्डिंग पॉइंट से हरी झंडी दिखाई जाएगी।
- Blogger Comment
- Facebook Comment
Subscribe to:
Post Comments
(
Atom
)
0 comments:
Post a Comment