....

जहरीली शराब का मुद्दा संसद में उठा


बिहार में जहरीली शराब से हुई मौतों का मुद्दा संसद में भी उठा। इस दौरान भाजपा के लोकसभा सदस्यों ने गुरुवार को राज्य में जहरीली शराब से हुई मौतों को 'सामूहिक हत्या' करा दिया। इस मामले में सदस्यों ने केंद्र से इस घटना के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली सरकार के खिलाफ तत्काल कार्रवाई करने का भी आग्रह किया। 


संजय जयसवाल ने उठाया मुद्दा भाजपा के पश्चिम चंपारण से सांसद संजय जयसवाल ने बिहार में जहरीली शराब से हुई मौतों का मामला लोकसभा में शून्यकाल के दौरान उठाया। इस दौरान उन्होंने दावा किया कि बिहार में शराबबंदी होने के बावजूद भी पुलिस अधिकारियों के संरक्षण में नकली शराब का कारोबार तेजी से फल-फूल रही है।

उन्होंने आरोप लगाया कि मुख्यमंत्री ने इस मामले में किसी के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है। जयशवाल ने कहा कि मैं केंद्र सरकार से आग्रह करता हूं कि बिहार में मौजूदा कानून-व्यवस्था की स्थिति का संज्ञान ले और

जहरीली शराब से राज्य में 37 लोगों की हत्या के लिए जिम्मेदार बिहार की महागठबंधन के खिलाफ जल्द से जल्द कार्रवाई करें।


Share on Google Plus

click Anonymous

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment