....

अश्विन भारत के संकट मोचन बने , बल्ले से किया कमाल

भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे चटगांव टेस्ट मैच में टीम इंडिया के क्रिकेटर रविचंद्रन अश्विन का दूसरे दिन जलवा देखने को मिला। दूसरे दिन का खेल शुरू होते ही पहले सेशन में भारत ने श्रेयक अय्यर का विकेट खो दिया। इसके बाद रविचंद्रन अश्विन ने बैटिंग में कमाल दिखाते हुए 58 रन की शानदारी पारी खेली। साथ ही कुलदीप यादव के साथ मिलकर 92 रन की साझेदारी कर भारतीय टीम पहली पारी को 404 तक पहुंचने में मदद की।


यह कोई पहली बार नहीं हैं, जब अश्विन ने बल्ले से कमाल किया हो। अश्विन अब तक अपने टेस्ट करियर में कई मौकों पर भारत के लिए बल्ले से योगदान दे चुके हैं। नवंबर 2011 में अश्विन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ अपना टेस्ट डेब्यू किया था। तब से लेकर अब तक अश्विन ने 87 टेस्ट मैच में पांच शतक और 13 अर्धशतक बनाए हैं। अश्विन ने वेस्टइंडीज के खिलाफ 4 और इंग्लैंड के खिलाफ 1 शतक लगाया है।


Share on Google Plus

click Anonymous

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment