नेपाल में राष्ट्रपति बिद्या देवी भंडारी ने सीपीएन-माओवादी सेंटर (सीपीएन-एमसी) के अध्यक्ष पुष्प कमल दहल ‘प्रचंड’ को नेपाल का नया प्रधानमंत्री नियुक्त किया है। इससे पहले माओवादी सेंटर के नेता पुष्प कमल दहल ने नेपाल के राष्ट्रपति को एक आवेदन दिया, जिसमें उन्होंने नेपाल के अगले प्रधानमंत्री के रूप में अपनी उम्मीदवारी पेश की।
इन्होंने अपने पत्र में कहा कि उन्हें प्रधानमंत्री पद के लिए निर्दलीय सांसदों समेत 169 सांसदों का समर्थन हासिल है। इससे पहले पूर्व प्रधानमंत्री के. पी. शर्मा ओली के नेतृत्व वाले सीपीएन-यूएमएल, सीपीएन-एमसी, राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी (आरएसपी) और अन्य छोटे दलों की एक महत्वपूर्ण बैठक हुई, जिसमें सभी दल ‘प्रचंड’ के नेतृत्व में सरकार बनाने पर सहमत हुए। गठबंधन में शामिल पार्टियों ने कहा है कि प्रचंड ढाई साल तक प्रधानमंत्री रहेंगे। इसके बाद CPN-UML के नेता पूर्व PM ओली एक बार फिर प्रधानमंत्री बनेंगे।
0 comments:
Post a Comment