....

विश्व बैंक के अनुसार भारत की अर्थव्यवस्था वित्त वर्ष 2023 में सुधरेगी

विश्व बैंक ने मंगलवार को वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए भारत के सकल घरेलू उत्पाद (GDP) का संशोधित अनुमान जारी किया। विश्व बैंक के मुताबिक, इस अवधि में भारत की विकास दर 6.9 प्रतिशत रहने का अनुमान है। इससे पहले अक्टूबर में विश्व बैंक ने भारत के सकल घरेलू उत्पाद के विकास के अनुमान को पहले के 7.5 प्रतिशत से घटाकर 6.5 प्रतिशत कर दिया था। विश्व बैंक का मानना है कि भारत की अर्थव्यवस्था वैश्विक झटकों का सफलतापूर्वक मुकाबला कर पा रही है।


संसद की शीतकालीन सत्र कल से, सरकार ने बुलाई सर्वदलीय बैठक

संसद का शीतकालीन सत्र 7 दिसंबर से शुरू हो रहा है। संसद की कार्यवाही सुचारू रूप से चलाने के लिए सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई है। संसद के शीतकालीन सत्र में 16 नए विधेयकों पर विचार किया जाएगा, जिनमें विश्व स्तर पर ट्रेडमार्क पंजीकरण प्रणाली, अनावश्यक कानूनों को निरस्त करने का प्रस्ताव शामिल है। बुधवार से शुरू हो रहे शीतकालीन सत्र में दोनों सदनों द्वारा पहले ही पारित या संसदीय समितियों द्वारा समीक्षा की जा चुकी कई विधेयकों को भी पारित किया जाएगा। लोकसभा और राज्यसभा द्वारा अधिसूचित कार्यक्रम के अनुसार, सरकार अनुदान की पूरक मांगों को भी पेश करेगी, जो चालू वित्तीय वर्ष के लिए मूल रूप से नियोजित से अधिक खर्च करने की अनुमति मांगेगी।


Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment