....

सूर्य गोचर होने से इन राशि वालों पर होगी सूर्यदेव की विशेष कृपा


सूर्य को सभी ग्रहों का स्वामी ग्रह माना जाता है। वैदिक ज्योतिष के अनुसार जब भी कोई ग्रह अपना राशि परिवर्तन करता है या वक्री होता है तो उसका सीधा असर देश और दुनिया के साथ-साथ सभी राशि के जातकों पर पड़ता है। सूर्य देव ने तुला राशि में गोचर किया है। सूर्य के इस गोचर से नीचभंग राजयोग बन रहा है। इसका असर सभी राशि पर पड़ने वाला है। तीन राशियां ऐसी हैं जिन पर भगवान सूर्य की विशेष कृपा होने वाली है। इन राशि के जातकों को करियर के साथ-साथ व्यापार में भी अच्छी सफलता मिलने वाली है। आइए जानते हैं कि वे राशियां कौन सी है।


तुला राशि

तुला राशि के जातकों को नीचभंग राजयोग करियर के मामले में काफी फायदा करा सकता है। इस समय इस राशि वालों को भाग्य का साथ मिलेगा। किसी भी परीक्षा में सफलता हासिल कर सकते हैं। वहीं वैवाहिक जीवन में भी खुशियां बनी रहेंगी। यह राजयोग तुला राशि की गोचर कुंडली के लग्न भाव में बन रहा है। ऐसे में कार्यक्षेत्र में भी काफी लाभ होने वाला है। लंबे समय से अटके हुए काम पूरे होंगे।

मकर राशि

मकर राशि वालों की कुंडली में नीचभंग राजयोग दशम स्थान में बन रहा है। यह राजयोग नौकरी और व्यापार का भाव है। इस राशि के जातकों को नई नौकरी के प्रस्ताव मिल सकते हैं। कारोबार में कोई बड़ा लाभ हो सकता है। अविवाहित जातकों के लिए शादी के रिश्ते आ सकते हैं। कहीं से उधार दिया हुआ पैसा वापिस मिलने की संभावना है।

कर्क राशि

कर्क राशि वालों के चतुर्थ भाव में नीचभंग राजयोग बन रहा है। ऐसे में इस राशि वालों के लिए यह समय काफी लाभकारी साबित हो सकता है। चतुर्थ भाव माता का भाव माना जाता है। धन कमाने के लिए आपको कई अवसर मिलेंगे। वाहन सुख में वृद्धि हो सकती है। आर्थिक स्थिति में सुधार होने की संभावना है। यह समय प्रॉपर्टी या कारोबार में निवेश करने के लिए काफी अच्छा है।


Share on Google Plus

click Anonymous

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment