....

नीला गुलमोहर, करंज और सारिका इंडिका के पौधे मुख्यमंत्री चौहान ने लगाए

 

मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने स्मार्ट सिटी उद्यान में नीला गुलमोहर, करंज और सारिका इंडिका के पौधे लगाए। नीले गुलमोहर के फूल अपनी विलक्षण सुंदरता के कारण उद्यानिकी क्षेत्र में लोकप्रिय हैं। मुख्यमंत्री चौहान के साथ अनमोल जीवन संस्था भोपाल के प्रतिनिधि और सामाजिक कार्यकर्ता राहुल नागर, नारायण सिंह कुशवाहा, राजाराम शिवहरे और राजेश चौकसे पौध-रोपण में सम्मिलित हुए। संस्था बुजुर्ग, लाचार, बीमार और दिव्यांग लोगों की सहायता में संलग्न है और उनके पुनर्वास और इलाज की व्यवस्था की जाती है।


 संस्था हमीदिया अस्पताल, भोपाल के सहयोग से कई बुजुर्ग और असहाय लोगों को उपचार उपलब्ध करा चुकी है। सड़क दुर्घटना से बचाव के लिए शहर में लगभग 5 हजार मवेशियों के सींग पर रेडियम लगवाया गया है। घायल मवेशियों के रेस्क्यू और उनके उपचार के लिए भी संस्था कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री चौहान के साथ अनमोल जीवन संस्था के अयान खान, वरूण सेंगर, आशीष मीणा, मोहन सोनी, कार्तिक मीना, प्रागेश, सुश्री वीना श्रीवास्तव, सानिध्य जैन, राहुल, नरेश, अयान अली और डॉ. जिशान हनिफ ने भी पौधे लगाए।

Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment