....

मिशन साउथ पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज से मिशन साउथ पर हैं। अगले दो दिनों में पीएम मोदी दक्षिण भारत के चार राज्यों का दौरा करेंगे और कुल 25,000 करोड़ रुपए का सौगात देंगे। पीएम मोदी अपने दौरे के पहले दिन बेंगलुरु पहुंचे। यहां राज्यपाल थावरचंद गहलोत, कर्नाटक के मुख्यमंत्री बसवराज बोम्मई, केंद्रीय मंत्री और धारवाड़ से भाजपा सांसद प्रह्लाद जोशी ने उनका स्वागत किया। सबसे पहले पीएम ने चेन्नई-मैसुरु वंदे भारत एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाई। इसके बाद कनकदास जयंती के अवसर पर कवि-संत कनकदास को पुष्पांजलि अर्पित की। फिर केम्पेगौड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (केआईए) के टर्मिनल 2 का उद्घाटन किया।


बेंगलुरु में पीएम मोदी की जनसभा

पीएम मोदी ने बेंगलुरु में आयोजित रैली में कहा, हम बेंगलुरू के, कर्नाटक के विकास और विरासत दोनों को और सशक्त कर रहे हैं। आज कर्नाटक को पहली मेड इन इंडिया वंदे भारत ट्रेन मिली है। कर्नाटक के लोगों को अयोध्या और काशी के दर्शन कराने वाली भारत गौरव काशी दर्शन ट्रेन की भी आज शुरुआत हुई है। आज केंपेगौडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के दूसरे टर्मिनल का भी उद्घाटन हुआ है। मुझे नाडप्रभु केंपेगौडा की 108 फीट की प्रतिमा के अनावरण और उनके जलाभिषेक का भी अवसर मिला। प्रभु केंपेगौडा की ये विशाल प्रतिमा, हमें भविष्य के बेंगलुरू, भविष्य के भारत के लिए निरंतर मेहनत करने की प्रेरणा देगी।

Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment