....

सीएम शिवराज ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन से की मुलाकात

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन मंगलवार को एकदिवसीय प्रवास पर भोपाल आई हैं। वह यहां पर विमानतल से सीधे सीएम हाउस पहुंचीं। सीएम शिवराज सिंह चौहान ने उनकी आत्मीआय अगवानी की। सीएम हाउस में करीब एक घंटा रुकने के बाद वित्त  मंत्री सीतारमन मंत्रालय पहुंची। यहां उन्होंएने सीएम शिवराज की मौजूदगी राज्यत के वित्तर विभाग के अफसरों संग बैठक कर वित्तीहय योजनाओं पर चर्चा की। यहां वह करीब पौन घंटा रुकीं। इसके बाद वह रवींद्र भवन में आयोजित दत्तोपंत ठेंगड़ी स्मृति व्याख्यान कार्यक्रम में पहुंची हैं, जहां वह '21वीं सदी के वैश्विक परिदृश्य में भारत का आर्थिक सामर्थ्य" विषय पर मुख्यु वक्ताव के रूप में व्याख्यान देंगी। इसमें गेहूं व धान के उपार्जन की लंबित राशि सहित अन्य केंद्रीय सहायता की किस्त के भुगतान के विषय शामिल हैं। कार्यक्रम में उनके साथ मुख्यनमंत्री शिवराज सिंह चौहान के अलावा अन्यह गणमान्य। लोग भी मौजूद हैं।


भारतीय मजदूर संघ के संस्था्पक दत्तोीपंत ठेंगड़ी की आज 102वीं जयंती है। केंद्रीय वित्त  मंत्री के आगमन से ठीक पूर्व मुख्य्मंत्री शिवराज सिंह ने ट्वीट किया - 'माननीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमन जी, आपका मध्यप्रदेश की धरती, झीलों की नगरी भोपाल आगमन पर आत्मीय स्वागत करता हूं। मुझे विश्वास है कि आपके विचारों और मार्गदर्शन से मध्यप्रदेश के विकास को और गति मिलेगी। आपके आगमन के लिए हृदय से आभार प्रकट करता हूं।'


Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment