....

पीएम मोदी ने 3,024 फ्लैट के लाभार्थियों को चाबी सौंपी


प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 'इन-सीटू स्लम रिहैबिलिटेशन प्रोजेक्ट' के तहत दिल्ली के कालकाजी में 3,024 नवनिर्मित फ्लैटों का उद्घाटन करने के बाद भूमिहीन कैंप में पात्र लाभार्थियों को चाबियां सौंपीं। उन्होंनने कहा, यहां रहने वाले अन्य परिवारों को भी बहुत जल्द गृहिणी का मौका मिलेगा। मुझे विश्वास है कि केंद्र सरकार के ये प्रयास दिल्ली को एक आदर्श शहर बनाने में अहम भूमिका निभाएंगे...हमारी सरकार शहरी शहरों में रहने वाले गरीबी से जूझ रहे परिवारों पर भी उतना ही ध्यान दे रही है। हजारों झुग्गीवासियों के लिए आज का दिन बड़ा है। जीवन की एक नई शुरुआत। जैसे ही मैंने पात्र लाभार्थियों को चाबियां सौंपीं, मैं उनके खुश और प्रसन्न चेहरों को देख सकता था। कालकाजी विस्तार के पहले चरण में 3000 से अधिक घरों का निर्माण किया गया है। विकास को जमीनी स्तर तक ले जाने के उद्देश्य से, हमने उन सभी के लिए वित्तीय समावेशन सुनिश्चित किया जिनके पास बैंक खातों तक पहुंच नहीं है। हमारी सरकार ने समाज के उन सभी लोगों को शामिल किया है जो बैंक रहित और बीमाकृत नहीं हैं।


इस दौरान एक महिला ने कहा कि मैं रोमांचित हूं। मैं पिछले 40 साल से दिल्ली में हूं, आखिरकार मेरा अपना घर होगा। इससे मेरे बच्चों का भी भविष्य सुधरेगा। लाभार्थियों का कहना है कि मुझे हमारे दयनीय जीवन से बाहर निकालने के लिए मैं पीएम मोदी को धन्यवाद देती हूं।


Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment