....

महाकाल की नगरी प्रलय के प्रहार से भी मुक्त है-पीएम नरेंद्र मोदी

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हर-हर महादेव और जय श्रीमहाकाल के साथ सभा को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि महाकाल नगरी प्रलय के प्रहार से भी मुक्त है। कार्यक्रम में गायक कैलाश खेर महाकाल गान की प्रस्तुति दी। इसके पहले प्रधानमंत्री ने महाकाल लोक का लोकार्पण किया और फिर इ-कार्ट वाहन में बैठकर पूरे प्रांगण का अवलोकन किया। प्रधानमंत्री ने उज्जैन पहुंचते ही सबसे पहले महाकाल मंदिर पहुंचे और षोपडषोपचार पूजन किया व गर्भगृह में बैठकर ही जाप किया। प्रधानमंत्री बाहर आए और फिर नंदी जी के पास बैठकर प्रार्थना की। मंदिर में पुजारी ने प्रधानमंत्री को रुद्राक्ष की माला पहनाई, मंत्रोच्चार के साथ त्रिपुंड लगाया।



प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हर-हर महादेव और जय श्री महाकाल के साथ संबोधन शुरू किया। उन्होंने कहा कि उज्जैन की यह ऊर्जा, आशा, महाकाल की यह महिला। महाकाल के लोक में सबकुछ अलौकिक है। यह मैं आज महसूस कर रहा हूं, महाकाल का आशीर्वाद जब मिलता है तो काल की रेखाएं मिट जाती है। महाकाल लोक की यह भव्यता भी समय की सीमाओं से परे आने वाले पीढि़यों को दर्शन कराएगी। मैं राजाधिराज महाकाल के चरणों में नमन करता हूं। देश और दुनिया में महाकाल के भक्तों को बधाई देता हूं।

Share on Google Plus

click Anonymous

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment