....

ब्याज की रकम जल्द ही पीएफ खाते में जमा हो सकती है

दीपावली का त्योहार खुशियों के साथ मनाने के साथ ही नौकरीपेशा लोगों को

जल्द ही एक और अच्छी खबर मिल सकती है। सूत्रों के मुताबिक केंद्र सरकार

जल्द ही नौकरीपेशा लोगों के पीएफ खातों में ब्याज की रकम ट्रांसफर कर

सकती है। कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) ने फिलहाल इस बारे में अभी

कोई नोटिफिकेशन जारी नहीं किया है, लेकिन जल्दी इस बारे में नया कोई

अपडेट आ सकता है। गौरतलब है कि 2021-22 में EPFO अपने सदस्यों के खाते

में 8.1 फीसदी की दर से ब्याज की राशि जमा करेगा। गौरतलब है कि अधिकांश

नौकरीपेशा लोग नवरात्रि पर्व के बाद से ही पीएफ खाते में ब्याज जमा होने

का इंतजार कर रहे हैं। किसी कर्मचारी के पीएफ खाते में कितनी ब्याज की

रकम जमा होगी वह इस बात पर निर्भर करता है कि खाताधारक के पीएफ खाते में

कितनी राशि जमा है।



यदि आपका भी पीएफ खाता है और आप अपने खाते में जमा रकम के आधार पर ब्याज

का कैलकुलेशन करना चाहते हैं तो यहां आसानी से समझ सकते हैं। गौरतलब है

कि पीएफ खाते में एम्प्लॉई और एम्प्लॉयर (Employee & Employer) दोनों की

ओर से पैसा जमा किया जाता है। बेसिक और डियरनेस अलाउंस (DA) मिलाकर 24

फीसदी हिस्सा जमा होता है, लेकिन आपको बता दें कि पीएफ खाते में जमा पूरी

रकम पर ब्याज नहीं मिलता है। EPFO के नियमों के अनुसार वित्त वर्ष की

आखिरी तारीख को अगर कोई विड्रॉल हुआ है तो उसे घटाकर 12 महीने का ब्याज

दिया जाता है। EPFO हमेशा खाते का ओपनिंग और क्लोजिंग बैलेंस लेता है और

उसके मुताबिक मासिक रनिंग बैलेंस को जोड़ा जाता है।

Share on Google Plus

click Anonymous

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment