....

बापू को पीएम मोदी ने दी श्रद्धांजलि

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 153वीं जयंती पर आज रविवार को राजघाट पर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान भजन कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया। महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देने से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी ट्वीट करके इस बार गांधी जयंती को बेहद खास बताया। उन्होंने लोगों को गांधी जयंती का महत्व भी समझाया। गौरतलब है कि महात्मा गांधी की जयंती हर साल 2 अक्टूबर को मनाई जाती है, जिन्होंने अपना जीवन स्वतंत्रता के लिए भारत के संघर्ष को समर्पित कर दिया।


प्रधानमंत्री मोदी ने किया ये ट्विट

प्रधानमंंत्री मोदी ने भी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि देते हुए एक ट्वीट में लिखा कि गांधी जयंती पर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि। यह गांधी जयंती और भी खास है क्योंकि भारत आजादी का अमृत पर्व मना रहा है। मैं लोगों से अपील करता हूं कि हमेशा बापू के आदर्शों पर चलें। मैं आप सभी से गांधीजी को श्रद्धांजलि के रूप में खादी और हस्तशिल्प उत्पाद खरीदने का भी आग्रह करता हूं।

पीएम मोदी ने पूर्व PM लाल बहादुर शास्त्री को भी दी श्रद्धांजलि

पीएम मोदी ने एक अन्य ट्वीट में पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री को भी श्रद्धांजलि देते हुए लिखा कि शास्त्री जी की सादगी और निर्णायकता के लिए पूरे भारत में उनकी प्रशंसा की जाती है। हमारे इतिहास में एक बहुत ही महत्वपूर्ण समय में उनका कठिन नेतृत्व हमेशा याद किया जाएगा। उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन।


Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment