....

प्रदेश स्तरीय तीन दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग का मांडू में कल शिवराज करेंगे शुभारंभ

पर्यटन नगरी मांडू में शुक्रवार से भाजपा का प्रदेश स्तरीय तीन दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग शुरू होगा। विधानसभा चुनाव-2023 के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण इस प्रशिक्षण वर्ग का शुभारंभ मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान करेंगे।

केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया, नरेन्द्र सिंह तोमर, राष्ट्रीय महासचिव कैलाश विजयवर्गीय, गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा के साथ पार्टी के कई बड़े नेता भाजपा के पदाधिकारियों को विभिन्न सत्रों में संबोधित करेंगे। मांडू की एक होटल में इसका आयोजन किया जा रहा है।


तीन दिन में होंगे 15 सत्र

प्रशिक्षण वर्ग में तीन दिन में उद्घाटन और समापन सत्र के साथ कुल 15 सत्र होंगे। इनमें विभिन्न विषयों पर पार्टी के वरिष्ठ नेता कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे। इस अवसर पर पार्टी की गतिविधियों को लेकर भी चर्चा होगी। 250 से 300 पदाधिकारियों को आमंत्रित किया है।

मंथन के बाद होगी रणनीति तैयार

प्रशिक्षण वर्ग विधानसभा चुनाव के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है। बताया जाता है कि इसमें मालवा-निमाड़ की 66 सीटों को लेकर विशेष रणनीति बनाई जाएगी। साथ ही आदिवासी मतदाताओं को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए रणनीति तैयार होगी।


Share on Google Plus

click Anonymous

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment