....

अप्राकृतिक कृत्य कर व्यवसायी का वीडियो बनाया और व्यवसायी से 10 लाख रुपये मांगे

 


एक इलेक्ट्रिक व्यवसायी को उधारी का सामान देने के बाद रुपये मांगना महंगा पड़ गय। आरोपित ने अपने साथियों के साथ मिलकर पहले तो व्यवसायी के साथ मारपीट की, फिर धमकाकर अप्राकृतिक कृत्य किया और इसका वीडियो बना लिया। इसके बाद वीडियो वायरल करने के नाम पर व्यापारी को ब्लेकमेल कर 10 लाख रुपये की मांग की।



पीड़ित ने जब पुलिस थाने पहुंचकर शिकायत की तो मामला उजागर हुआ। पुलिस ने गैंग के कुछ लोगों को हिरासत में लिया है। प्रतिष्ठा के चलते पीड़ित पहले तो शिकायत दर्ज ही नहीं कराना चाहता था, लेकिन आखिर में हिम्मत कर पुलिस को शिकायत की तो ब्लेकमेल करने वाले आरोपित धरा गए।


45 वर्षीय व्यवसायी ने लाकडाउन से पहले खानपुरा निवासी इरफान उर्फ बबलू से घर पर पुताई कराई थी। इसके बाद से इरफान उनकी दुकान से उधारी पर सामान लेता रहा है और रुपये भी चुकाता रहा। चार माह पूर्व ही इरफान ने दुकान से 5500 रुपये का सामान उधार लिया था।

Share on Google Plus

click Anonymous

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment