....

कलेक्टर द्वारा मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान के लिए सर्वे दल गठित

 भोपाल : कलेक्टर अविनाश लवानिया द्वारा मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान योजनाओं को घर- घर पहुँचाने के लिए सर्वे दलों का गठन किया गया है । उन्होंने जिले के शहरी क्षेत्रों एवं ग्रामीण क्षेत्र में हितग्राही मूलक योजनाओं में हितग्राहियों को लाभांवित करने के लिए 17 सितंबर से 31 अक्टूबर 2022 तक शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर आयोजित करने के निर्देश जारी किए है। 


कलेक्टर द्वारा जारी आदेश अनुसार "मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान" में भारत सरकार और राज्य सरकार की फ्लैगशिप योजनाओं को शामिल किया गया हैं। "मुख्यमंत्री जन सेवा अभियान” के अंतर्गत गठित सर्वे दलों द्वारा वार्डवार, ग्राम पंचायतवार, सर्वे का कार्य पूर्ण किया जाएगा। गठित दल शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में  योजनाओं का घर - घर किये गये सर्वे के आधार पर कैलेण्डरवार कैम्प में संकलित आवेदन पत्रों को तैयार कर संबंधित विभाग के कर्मचारी पात्र हितग्राहियों को कैम्प में आमंत्रित कर लाभांवित करेंगे। 

कलेक्टर ने शहरी क्षेत्र के लिए गठित दल में आंगनवाडी कार्यकर्ता महिला बाल विकास, आशा कार्यकर्ता, स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण, ग्रामीण क्षेत्र के लिए गठित दल, पटवारी (राजस्व) सचिव ग्राम पंचायत, ग्राम रोजगार सहायक को शामिल किया गया है। कार्यक्षेत्र से संबंधित कार्यालय प्रमुख अपने अधीनस्थ वार्ड प्रभारी, राजस्व निरीक्षक एवं पटवारी (राजस्व), सचिव ग्राम पंचायत आंगनबाडी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता स्वास्थ्य तथा ग्राम रोजगार सहायक के आदेश संबंधित क्षेत्रानुसार पृथक पृथक अपने स्तर से निकालेगें। विकासखण्ड फंदा और बैरसिया स्तर पर एक एक नोडल अधिकारी उक्त कार्य की मॉनिटरिंग के लिए नियुक्त कर कलेक्टर को अवगत करायेंगे ।


Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment