....

वर्षों से जो गरीब जहां रह रहा है, उसे पट्टा देकर मालिक बनाएंगे- मुख्यमंत्री शिवराज सिंह

 इंदौर। इंदौर रीजनल पार्क के सामने आयोजित प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना के तहत पथ विक्रेताओं के सम्मेलन में पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान। सांसद शंकर लालवानी विधायक और विधायक रमेश मेंदोला भी मौजूद थे। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने मंच पर किया कन्या पूजन। बालिकाओं के पैर धोकर आशीर्वाद दिया।


कार्यक्रम के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह मंत्री ने घोषणा करते हुए कहा कि जो गरीब वर्षों से जहां रह रहा है, उसे पट्टा देकर मालिक बनाएंगे। इसके लिए नियमों और कानून में बदलाव करेंगे। सार्वजनिक स्थानों के स्थान पर वैकल्पिक जगह देंगे। गांव में जगह नहीं होगी तो सरकारी जमीन पर पट्टा दिलवाएंगे। भगवान ने धरती सबके लिए बनाई है, हवा, पानी सबके है। छोटे बच्चों को बेहतर बनाना है।

उन्होंने कहा कि हम 17 सितंबर से आयुष्मान कार्ड बनाने की मुहिम चलाएंगे। संबल कार्ड बनाने का अभियान शुरू होगा। बच्चे के जन्म से पहले और जन्म के बाद धात्री को 16 हजार रुपये दिए जाएंगे। कांग्रेस ने यह योजना बन्द की थी, हम शुरू करेंगे। बच्चों की पढ़ाई का इंतजाम भी मामा करेगा।


Share on Google Plus

click Anonymous

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment