....

चंडीगढ़ एयरपोर्ट अब होगा भगत सिंह एयरपोर्ट - पीएम मोदी

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अपने मासिक रेडियो प्रोग्राम मन की बात को संबोधित किया। यह मन की बात का 93वां संस्करण है। पीएम मोदी ने अपने संबोधन की शुरुआत चीता प्रोजेक्ट से की। पीएम ने बताया कि यह प्रोजेक्ट भारत का प्रकृति प्रेम दर्शाता है। पीएम ने बताया कि लोग पूछ रहे हैं कि हमें चीते देखने का मौका कब मिलेगा? एक टॉस्क फोर्स बनाई गई है, जो इन चीतों पर नजर रख रही है। जब ये चीजे हमारे माहौल में रच-बस जाएंगे, तब आम लोगों को इन्हें देखने का अवसर दिया जाएगा। पीएम मोदी ने चीता प्रोजेक्ट पर एक प्रतिस्पर्धा का ऐलान भी किया। लोगों को यह बताना है कि इन प्रोजेक्ट को क्या नाम दिया जाए? साथ ही लोगों से पूछा कि इन चाजों का क्या नाम रखा जा सकता है? पुरस्कार जितने वालों को चीजें दिखने को पहला मौका मिलेगा।


चीता प्रोजेक्ट पर क्या बोले पीएम मोदी

चीतों की बात करने के लिए ढेर सारे messages आए हैं। देश के कोने-कोने से लोगों ने भारत में चीतों के लौटने पर खुशियां जताई हैं। मैं आप सबको कुछ-कुछ काम सौंप रहा हूं, इसके लिए MyGovके platform पर, एक competition आयोजित किया जाएगा, जिसमें लोगों से मैं कुछ चीजें शेयर करने का आग्रह करता हूं।


Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment