....

बीजेपी का पश्चिम बंगाल में भ्रष्टाचार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन

 पश्चिम बंगाल में बीजेपी ने भ्रष्टाचार को मुद्दा बनाते हुए ममता बनर्जी सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। मंगलवार को नबान्न अभियान के बीच भाजपा कार्यकर्ताओं और पुलिस के बीच राज्य के कई क्षेत्रों में जमकर झड़प देखी गई। कोलकाता में राज्य सरकार के ख़िलाफ़ भाजपा के 'नबान्न चलो' अभियान में हिस्सा ले रहे राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता सुवेन्दु अधिकारी समेत कई बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया। विपक्ष के नेता सुवेन्दु अधिकारी ने कहा कि ये शांतिपूर्ण आंदोलन है, जिसमें भ्रष्टाचार और बेरोज़गारी का मुद्दा उठाया जा रहा है। बंगाल की जनता ममता जी के साथ नहीं है इसलिए वह बंगाल में उत्तर कोरिया की तरह तानाशाही कर रही हैं।


भाजपा ने सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस सरकार के खिलाफ अभियान तेज कर दिया है। पुलिस ने उन्हें प्रदर्शन की अनुमति नहीं दी थ, फिर भी ये रैली निकाली गई। बीजेपी कार्यकर्ताओं के खिलाफ पुलिस ने कई जगहों पर वाटर कैनन का इस्तेमाल किया। वहीं कुछ जगहों से पुलििस के बल प्रयोग की खबरें भी सामने आई हैं। । भाजपा के प्रदेश प्रमुख सुकांत मजूमदार ने कहा कि राज्य की पुलिस टीएमसी कैडर की तरह बर्ताव कर रही है। प्रदर्शन के दौरान पुलिस ने भाजपा नेता और विधायक शुभेंदु अधिकारी के अलावा राहुल सिन्हा और सांसद लॉकेट चटर्जी को भी हिरासत में लिया है।

Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment