....

सेरेना आखिरी मैच में हार के बाद इमोशनल हुई

अमेरिका की दिग्गज टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स (Serena Williams) ने टेनिस को संभवत: अलविदा कह दिया है। US Open 2022 के तीसरे राउंड में हार के साथ ही इस मैच को सेरेना विलियम्स का फेयरवेल मैच बताया जा रहा था। अपनी हार के बाद सेरेना काफी इमोशनल हो गई। यूएस ओपन के तीसरे राउंड में ऑस्ट्रेलिया की अजला टॉमलीजेनोविच ने सेरना को 7-5, 6-7(4), 6-1 से मात दी है।


बीते दो दशक से ज्यादा समय से सेरेना विलियम्स टेनिस की चमकता सितारा रही है, लेकिन अपने फेयरवेल मैच में हार के साथ ही सेरेना विलियम्स का चमकदार टेनिस करियर भी खत्म माना जा रहा है। आपको बता दें कि बीते माह ही सेरेना ने टेनिस से रिटायर होने के संकेत दिए थे। तब सेरेना ने कहा था कि वह धीरे-धीरे टेनिस से दूरी बना रही रही हैं। सेरेना के इस बयान के बाद यह माना जा रहा था कि यूएस ओपन के बाद वह टेनिस से संन्यास ले लेंगी।

Share on Google Plus

click Anonymous

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment