नवरात्रि के मौके पर गुजरात के बनासकांठा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अंबाजी मंदिर पहुंचकर पूजा-अर्चना की। आपको बता दें कि पीएम मोदी पिछले कई सालों से नवरात्रि में उपवास रखते आ रहे हैं। ऐसे में जब वे अपने गृह राज्य गुजरात के दौरे पर हैं, और नवरात्र के मौके पूरा गुजरात गरबा और मां की आराधना में लीन है, तो पीएम मोदी ने भी अपने कार्यक्रम में मां अंबादेवी की पूजा-अर्चना को शामिल किया। पूजा के बाद प्रधानमंत्री गब्बर पर्वत जाएंगे और महाआरती में भाग लेंगे।
बहुत पवित्र माना जाता है गब्बर पर्वत
गब्बर पर्वत गुजरात-राजस्थान की सीमा पर स्थित है। मान्यता है कि पवित्र गुप्त नदी सरस्वती यहीं से निकली थी। अंबाजी गांव से चार किमी की दूरी पर स्थित गब्बर पहाड़ियों को अंबाजी माता का मूल स्थान माना जाता है। पौराणिक ग्रंथों के मुताबिक देवी सती के हृदय का एक भाग इस पर्वत के ऊपर गिरा था। इसलिए इसे अंबा शक्तिपीठ कहा जाता है और इसे काफी पवित्र पर्वत माना जाता है। मंदिर तक पहुंचने के लिए पहाड़ी पर 300 सीढ़ियां है। पहाड़ी के ऊपर से सूर्यास्त देखने के लिए काफी टूरिस्ट भी यहां पहुंचते हैं।
0 comments:
Post a Comment