मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने सीहोर जिले के ग्राम जैत के वयोवृद्ध समाजसेवी बाबूलाल सोनी को उनकी सेवाओं के लिए मुख्यमंत्री निवास में शाल, श्रीफल भेंट कर सम्मानित किया। मुख्यमंत्री चौहान ने 95 वर्ष आयु के सोनी द्वारा गत कई वर्ष से पौधे लगा कर पर्यावरण-संरक्षण क्षेत्र में किए जा रहे कार्य की भी प्रशंसा की।
हरियाली अमावस्या पर घरों में कील लगाने की प्राचीन परंपरा का निर्वाह करने वाले श्री सोनी वृक्षों को बचाने और वृक्षों की देख-रेख का संदेश नागरिकों को देते हैं। वे आज भी यह कार्य पूरे समर्पण से कर रहे हैं। परम्परानुसार आज भी उन्होंने अपना यह दायित्व निभाया और कहा कि वृक्षों के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने के लिए आज के दिन एक पौधा जरूर लगाना चाहिए। सोनी ने बताया कि इस दिन महिलाओं द्वारा सुख, शांति और समृद्धि के लिए माँ पार्वती के पूजन की परम्परा भी है। सोनी ने हरियाली अमावस्या के दिन पीपल और तुलसी की पूजा, सौभाग्यवती स्त्रियों को चूड़ियाँ, सिंदूर, बिंदी आदि बाँटने और वृक्षों की परिक्रमा तथा प्रसाद चढ़ाने की परम्परा की भी जानकारी दी।
0 comments:
Post a Comment