....

सीबीआई का छापा मनीष सिसोदिया के घर

 दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार के बीच जारी टकराव के बीच दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की दिक्कतें बढ़ गई है। अवैध रोहिंग्या विदेशियों के मुद्दे पर दिल्ली और केंद्र सरकार के बीच टकराव की स्थिति में मनीष सिसोदिया निशाने पर थे, लेकिन इस बीच शुक्रवार सुबह सीबीआई की एक टीम भी उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर पहुंच गई है। आबकारी नीति मामले में दिल्ली समेत 7 राज्यों में 21 जगहों पर तलाशी की जा रही है। मनीष सिसोदिया समेत 4 लोकसेवकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज है। सीबीआई ने जानकारी दी है कि देर रात राष्ट्रपति कार्यालय से मंजूरी मिलने के बाद दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के घर सीबीआई ने छापा मारा है। वहीं मनीष सिसोदिया के घर सीबीआई छापे से आम आदमी पार्टी बौखला गई है और 11 बजे आप नेता संजय सिंह प्रेस कॉन्फ्रेंस करने वाले हैं।


दमन और दीव में भी छापे

राजधानी दिल्ली में उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया के अलावा 7 राज्यों में करीब 21 ठिकानों पर एक साथ कार्रवाई की जा रही है। एक अनुमान के मुताबिक आबकारी नीति में करीब 500 करोड़ रुपए के घोटाले की आशंका जताई जा रही है। दमन व दीव में पूर्व एक्ससाइज कमिश्नर ए गोपी कृष्ण के घर पर भी सीबीआई ने छापा मारा है। अनियमितता के आरोप में पूर्व एक्ससाइज कमिश्नर ए. गोपी कृष्ण को एलजी ने सस्पेंड कर दिया था। आबकारी नीति में घोटाले की जांच उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया तक भी पहुंची है और एफआईआर में उनका नाम भी दर्ज है।


Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment