....

देश प्रेम से ओतप्रोत स्कूली बच्चों ने दी प्रस्तुतियां

 ग्वालियर! मार्चपास्ट के बाद एसएएफ परेड मैदान पर स्कूली बच्चों ने अपनी देश प्रेम से ओतप्रोत प्रस्तुतियां देना शुरू किया। बच्चों की आकर्षक प्रस्तुतियों ने न केवल मौजूद लोगों का दिल जीत लिया, बल्कि राष्ट्र प्रेम के जज्बे की लहर भी बहने लगी। सभी लोग प्रस्तुतियों में डूब गए। स्वाधीनता की 75 वी वर्षगांठ पर आयोजित जिले के मुख्य समारोह में कलेक्टर कौशलेन्द्र विक्रम सिंह ने किया ध्वजारोहण। घनी हरीतिमा की चादर ओढ़े खड़ीं पहाड़ियों की गोद में स्थित एसएएफ मैदान परिसर में स्वाधीनता दिवसर पर आयोजित हो रहा है जिले का भव्य मुख्य समारोह। ध्वजा रोहण के बाद कलेक्टर ने किया मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन। इसके बाद शुरू होगा मार्च पास्ट व झांकियों का प्रदर्शन।


स्वाधीनता की 75वीं वर्षगांठ जिले में हर्षोल्लास एवं गरिमामय ढंग से मनाई जायेगी। स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को मुख्य समारोह कम्पू स्थित एसएएफ ग्राउंड पर कलेक्टर कौशलेंद्र विक्रम सिंह के मुख्य आतिथ्य में होगा। समारोह में कलेक्टर 9 बजे ध्वजारोहण कर संयुक्त परेड की सलामी लेंगे। ध्वजारोहण, राष्ट्रगान, राष्ट्रध्वज की सलामी एवं संयुक्त परेड के निरीक्षण के पश्चात मुख्यमंत्री के संदेश का वाचन किया जायेगा। मुख्य समारोह में शांति और सुख-समृद्धि के प्रतीक गुब्बारे आकाश में छोड़े जायेंगे। इस दौरान हर्ष फायर एवं राष्ट्रपति जी की जय के नारे लगेंगे। इसके पश्चात सुरक्षा बलों की सशस्त्र टुकड़ियां, एनसीसी एवं स्काउट-गाइड मार्च पास्ट कर मुख्य अतिथि को सलामी देंगे। इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जायेंगे। समारोह में जिले के प्रभारी मंत्री धार में दो बांध टूट जाने के कारण नहीं आ पा रहे हैं। देर शाम इसकी सूचना प्रशासन के पास भी पहुंच गई।


Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment