....

तीनों फॉर्मेट में मैचों का 'शतक' लगाने वाले विराट कोहली दूसरे क्रिकेटर बनेंगे

 पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली एशिया कप 2022 के दौरान एक और बड़ा रिकॉर्ड कायम करने के लिए तैयार हैं। विराट क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में 100 मैच खेलने वाले भारत के पहले और दुनिया के दूसरे क्रिकेटर बन जाएंगे। विराट से पहले न्यूजीलैंड के पूर्व बल्लेबाज रॉस टेलर तीनों फॉर्मेट में 100 मैच खेल चुके हैं। विराट अब रविवार को दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले मुकाबले के लिए मैदान पर उतरते ही सभी फॉर्मेट में 100 या उससे ज्यादा मैच खेलने वाले क्रिकेटर बन जाएंगे। 




अब तक केवल 13 क्रिकेटरों ने 100 या उससे ज्यादा T20I मैच खेले हैं। लेकिन टेलर उनमें एकमात्र खिलाड़ी हैं, जिन्होंने तीनों फॉर्मेट में 100 या उससे ज्यादा मैच खेले हैं। विराट ने अब तक 99 इंटरनेशनल टी20 मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने 50.12 की औसत से 3308 रन बनाए हैं। उन्होंने 12 जून 2010 को जिम्बाब्वे के खिलाफ भारत की ओर से T20I में डेब्यू किया था। 

33 साल के कोहली T20I इंटरनेशनल मैच में सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर है। कोहली ने इस साल मार्च में मोहाली में श्रीलंका के खिलाफ अपना 100वां टेस्ट मैच खेला था। वह अब तक 102 टेस्ट मैच खेल चुके हैं। विराट ने अब तक 262 वनडे मैचों में अब तक 12344 रन बनाए हैं। 


Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment