....

आरबीएल बैंक के स्टॉक में करीब 6 फीसदी चढ़ा

 भारतीय शेयर बाजार में मंगलवार को खूब उतार-चढ़ाव रहा। हालांकि, इस दौरान प्राइवेट सेक्टर के आरबीएल बैंक के स्टॉक में करीब 6 फीसदी तक की तेजी आई। इस तेजी की वजह से कंपनी का स्टॉक 100 रुपये के पार पहुंच गया। 


वजह क्या है: आरबीएल बैंक के बोर्ड ने ऋणदाता के व्यवसाय के विकास के लिए 3,000 करोड़ रुपये तक जुटाने की मंजूरी दी है। हालांकि, फंड जुटाना शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन है। मतलब ये कि शेयरधारकों की मंजूरी जरूरी है। वहीं, बैंक के बोर्ड ने दो स्वतंत्र निदेशकों की नियुक्ति को भी मंजूरी दी है। 

स्टॉक का भाव: आरबीएल बैंक का स्टॉक बीएसई पर 98.25 रुपये के पिछले बंद के मुकाबले 6 प्रतिशत तक बढ़कर 104.70 रुपये के करीब पहुंच गया। यह स्टॉक 20 जून, 2022 को 52-सप्ताह के निचले स्तर 74.15 रुपये और 10 नवंबर, 2021 को 52-सप्ताह के उच्च स्तर 221.20 रुपये पर पहुंचा था। इस साल बैंक के शेयर में 35 फीसदी तक की गिरावट आई है। बीएसई पर मार्केट कैप 6,242 करोड़ रुपये है।


Share on Google Plus

click Anonymous

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment