....

इन 3 कंपनी के शेयरों में पैसे लगाने वाले बन गए करोड़पति

 शेयर मार्केट में पैसे लगाकर निवेशक करोड़पति भी बन सकते हैं। बर्शतें उनमें धैर्य होना चाहिए। शेयर बाजार के लिए 'पैसा लगाओ, होल्ड करो और फिर भूल जाओ..'' बहुत काम की स्ट्रैटेजी है, जिसे वारेन बफेट से लेकर तमाम दिग्गज मानते हैं। आज हम आपको ऐसे ही तीन क्वालिटी शेयरों के बारे में बता रहे हैं जिसने लंबी अवधि में अपने निवेशकों को मालामाल करने का काम किया है। ये तीन शेयर हैं- गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (Godrej Consumer Products), त्रिवेणी इंजीनियरिंग एंड इंडस्ट्रीज (Triveni Engineering & Industries) और ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (Transport Corporation of India)। 


1 लाख का निवेश बन गया 2 करोड़ रुपये

गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के शेयरों की कीमत 22 जून, 2001 को 4.10 से बढ़कर आज दोपहर 5 अगस्त 2022 को 3:30 बजे ₹874.00 हो गई है। यानी इस दौरान इसने 21,217.07 प्रतिशत का मल्टीबैगर रिटर्न है। 

वहीं, त्रिवेणी इंजीनियरिंग एंड इंडस्ट्रीज के शेयरों की कीमत 5 जुलाई, 2002 को 0.73 से बढ़कर 5 अगस्त, 2022 को ₹226 हो गई। इस दौरान त्रिवेणी इंजीनियरिंग एंड इंडस्ट्रीज के शेयर ने अपने शेयरधारकों को करीब 30,858.90% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। 

इसी तरफ, ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के शेयरों का प्राइस 24 जनवरी, 2002 को ₹2.50  था जो अब 5 अगस्त, 2022 को बढ़कर ₹725.00 का हो गया। इस दौरान इस शेयर ने लगभग 28,900.00 प्रतिशत का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। यानी 20 साल पहले इनमें से किसी भी क्वालिटी स्टॉक में किए गए ₹1 लाख के निवेश आज 2 करोड़ से ज्यादा होता।

शेयर मार्केट में पैसे लगाकर निवेशक करोड़पति भी बन सकते हैं। बर्शतें उनमें धैर्य होना चाहिए। शेयर बाजार के लिए 'पैसा लगाओ, होल्ड करो और फिर भूल जाओ..'' बहुत काम की स्ट्रैटेजी है, जिसे वारेन बफेट से लेकर तमाम दिग्गज मानते हैं। आज हम आपको ऐसे ही तीन क्वालिटी शेयरों के बारे में बता रहे हैं जिसने लंबी अवधि में अपने निवेशकों को मालामाल करने का काम किया है। ये तीन शेयर हैं- गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स (Godrej Consumer Products), त्रिवेणी इंजीनियरिंग एंड इंडस्ट्रीज (Triveni Engineering & Industries) और ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया (Transport Corporation of India)। 
1 लाख का निवेश बन गया 2 करोड़ रुपये
गोदरेज कंज्यूमर प्रोडक्ट्स के शेयरों की कीमत 22 जून, 2001 को 4.10 से बढ़कर आज दोपहर 5 अगस्त 2022 को 3:30 बजे ₹874.00 हो गई है। यानी इस दौरान इसने 21,217.07 प्रतिशत का मल्टीबैगर रिटर्न है। 
वहीं, त्रिवेणी इंजीनियरिंग एंड इंडस्ट्रीज के शेयरों की कीमत 5 जुलाई, 2002 को 0.73 से बढ़कर 5 अगस्त, 2022 को ₹226 हो गई। इस दौरान त्रिवेणी इंजीनियरिंग एंड इंडस्ट्रीज के शेयर ने अपने शेयरधारकों को करीब 30,858.90% का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। 
इसी तरफ, ट्रांसपोर्ट कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया के शेयरों का प्राइस 24 जनवरी, 2002 को ₹2.50  था जो अब 5 अगस्त, 2022 को बढ़कर ₹725.00 का हो गया। इस दौरान इस शेयर ने लगभग 28,900.00 प्रतिशत का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। यानी 20 साल पहले इनमें से किसी भी क्वालिटी स्टॉक में किए गए ₹1 लाख के निवेश आज 2 करोड़ से ज्यादा होता।

Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment