....

ग्वालियर की गीता और इंदौर के डा. मोहन सोनी को मिलेगा राष्ट्रीय पुरस्कार

 परिवार कल्याण कार्यक्रम में बेहतर कार्य करने पर इंदौर के एलटीटी सर्जन डा. मोहन सोनी और ग्वालियर की आशा कार्यकर्ता गीता सूर्यवंशी को राष्ट्रीय पुरस्कार दिया जाएगा। दिल्ली में केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया दोनों को सम्मानित करेेंगे।



डा. सोनी ने सरकारी सेवा में रहते हुए अब तक डेढ़ लाख से ज्यादा एलटीटी (महिला नसबंदी) और एनएसवीटी (पुरुष नसंबदी) के आपरेशन किए हैं। कोरोना संक्रमण काल के बाद भी उन्होंने 2019-20 में 12, 695, 2020-21 में 12, 146 और 2021-22 में 13,739 आपरेशन किए ।


इसी तरह से पुरुष नसबंदी के लिए लोगों को प्रेरित करने के खातिर ग्वालियर की आशा कार्यकर्ता गीता सूर्यवंशी को सम्मानित किया जा रहा है। उन्होंने 2021-22 में 64 पुरुषों को प्रेरित कर एनएसवीटी कराई। बता दें कि प्रदेश में हर साल करीब तीन लाख से सवा तीन लाख के बीच नसबंदी आपरेशन होते हैं। इसमें पुरुष नसबंदी तीन हजार से चार हजार के बीच ही रहती है। प्रदेश में 67 हजार आशा कार्यकर्ता हैं।

Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment