....

जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान

 भारत ने जिम्बाब्वे दौरे पर होने वाली तीन मैचों की वनडे सीरीज के लिए 15 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है। शिखर धवन एक बार फिर से जिम्बाब्वे के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी करेंगे। इस सीरीज से बडे खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। इनमें विराट कोहली, रोहित शर्मा, जसप्रीत बुमराह और ऋषभ पंत जैसे नाम शामिल हैं। वहीं, हार्दिक पांड्या और मोहम्मद शमी भी टीम में नहीं हैं। धवन ने हाल में वेस्टइंडीज के खिलाफ वनडे सीरीज में भारतीय टीम की कप्तानी की थी और कैरेबियाई धरती पर पहली बार वनडे में 3-0 से क्लीन स्वीप किया था। 


जिम्बाब्वे दौरे के लिए वनडे टीम में तेज गेंदबाज दीपक चाहर की वापसी हुई है। वह आईपीएल 2022 के समय चोटिल हो गए थे और तब से क्रिकेट से दूर थे। उनके अलावा ऋतुराज गायकवाड़ और राहुल त्रिपाठी जैसे खिलाड़ियों की भी वनडे टीम में वापसी हुई है। भारत को जिम्बाब्वे दौरे पर 18 से 22 अगस्त तक तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलनी है।   

Share on Google Plus

click Anonymous

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment