....

सीरीज में अजेय बढ़त लेने के इरादे से उतरेगी टीम इंडिया

 भारत और वेस्टइंडीज के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का दूसरा मैच त्रिनिदाद के क्वींस पार्क ओवल स्टेडियम में खेला जाएगा। इन दोनों टीमों के बीच पहला मैच काफी रोमांचक हुआ था, जिसमें भारत ने 3 रन से जीत दर्ज की थी। ये मैच शाम 7 बजे शुरू होगा। पहले वनडे में मिली हार इस प्रारूप में मेजबान टीम वेस्टइंडीज़ की लगातार सातवीं हार थी। हालांकि मैच के बाद कप्तान निकोलस पूरन ने कहा कि उनकी टीम के लिए यह हार किसी जीत से कम नहीं थी। इसके पीछे का कारण यह है कि ना केवल वेस्टइंडीज ने पिछले छह मैच हारे थे, उन्हें बड़ी हार का सामना करना पड़ा था। साथ ही छह में से पांच मैचों में टीम पूरे 50 ओवर बल्लेबाजी नहीं कर पाई थी। शुक्रवार को भारत के विरुद्ध वेस्टइंडीज़ टीम ने पूरे 50 ओवर बल्लेबाज़ी की और वह जीतने के बहुत पास पहुंची।



घुटने की चोट के चलते रविंद्र जडेजा पहले मैच से बाहर रहे थे और बीसीसीआई ने पुष्टि की है कि वह रविवार को भी मैच नहीं खेल पाएंगे। सीरीज जीवित रहने पर भारत एकादश में बदलाव नहीं करता है और इस वजह से उम्मीद है कि वह पहले मैच की एकादश को बरकरार रखेगा।

Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment