....

मध्य प्रदेश में जनपद पंचायत चुनाव में भाजपा की एकतरफा जीत, 170 में 113 बने अध्यक्ष

  मध्य प्रदेश में जनपद पंचायत के अध्यक्ष-उपाध्यक्ष पद के चुनाव में भाजपा को एकतरफा जीत मिली है। पहले चरण के निर्वाचन में 170 में 113 जनपद पंचायत में भाजपा समर्थित अध्यक्ष निर्वाचित हुए हैं।


जनपद पंचायत अध्यक्ष का चुनाव प्ररोक्ष प्रणाली (सदस्यों द्वारा) और गैर दलीय आधार पर होता है लेकिन अध्यक्ष के निर्वाचन में राजनीतिक दलों का पूरा दखल रहता है। यही कारण है कि दोनों दलों ने पिछले 15 दिनों से अपने-अपने समर्थक सदस्यों को सुरक्षित स्थानों पर रखा हुआ था और उन्हें सीधे निर्वाचन स्थल पर ही लेकर आए।

कांग्रेस के खाते में 46 जनपद पंचायत के अध्यक्ष पद आए हैं। वहीं, 11 स्थानों पर गोंडवाना गणतंत्र पार्टी सहित स्वतंत्र प्रत्याशियों ने जीत हासिल की है। गौरतलब है कि 313 जनपद पंचायत के लिए जून में मतदान कराया गया था। दूसरे चरण में 143 जनपद पंचायत के चुने गए सदस्य गुरुवार को अध्यक्ष व उपाध्यक्ष का चुनाव करेंगे। इधर, भाजपा और कांग्रेस ने अध्यक्ष पद पर जीत को लेकर अपने-अपने दावे किए हैं लेकिन नवदुनिया ने चुनाव परिणाम की वास्तविक स्थिति को सामने रखा है।


Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment