....

मुख्यमंत्री चौहान ने सीबीएसई 10वीं कक्षा की परीक्षा में उत्तीर्ण विद्यार्थियों को दी बधाई

 मुख्यमंत्री  शिवराज सिंह चौहान ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) द्वारा आज जारी 10वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम में उत्तीर्ण होने वाले सभी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएँ दी हैं। उन्होंने विद्यार्थियों के उज्ज्‍वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि सभी छात्र-छात्राएँ आगे भी इसी तरह मेहनत करें और सफलता की ऊँचाइयाँ प्राप्त करें। मुख्यमंत्री चौहान ने उत्तीर्ण होने वाले सभी विद्यार्थियों के अभिभावकों और शिक्षकों को भी बधाई देते हुए कहा कि आपके आशीर्वाद और कठिन परिश्रम का यह सुपरिणाम है।


मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि जो छात्र-छात्राएँ परीक्षा में सफलता प्राप्त नहीं कर पाए हैं, वे निराश न हों। पुन: नए जोश और उत्साह के साथ परिश्रम कर भावी परीक्षा की तैयारी करें, सफलता अवश्य मिलेगी।

Share on Google Plus

click Anonymous

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment