....

मध्‍यप्रदेश के पंचायत चुनाव में प्रत्‍याशी कहीं 1 वोट से जीत, कहीं मुकाबला रहा टाई

 मध्य प्रदेश के इंदौर चुनाव कार्यालय ने गुरुवार को पंच, सरपंच और चार जनपदों के सदस्यों के पदों के लिए हुए चुनाव के नतीजे घोषित कर दिए। बड़ियाकिमा ग्राम पंचायत में भाजपा समर्थित सरपंच उम्मीदवार कुंता बाई रावत एक वोट से जीत गईं। वहीं बघाना ग्राम पंचायत के सरपंच पद के लिए चुनावी मैदान में उतरे मुकेश परमार और संजय चौहान के बीच मुकाबला टाई रहा।


सांवर तहसीलदार तपिश पांडे ने कहा, 'एक टाई-ब्रेकर के रूप में हमने एक बच्ची को दोनों उम्मीदवारों के नामों की पर्ची में से चुनाव करने को कहा। इसे एक वोट माना गया और बच्ची ने जो पर्ची चुनी, वह परमार के पक्ष में थी। जिसके बाद उन्हें विजेता घोषित किया गया।' डॉ अंबेडकर नगर जनपद में भी पंच के तीन पदों पर प्रत्याशियों के बीच बराबरी का मुकाबला रहा, जिसके बाद पर्ची निकालकर विजेता की घोषणा की गई।

कई डिग्रियों वाली ममता ने भी जीता चुनाव
रंगवासा ग्राम पंचायत के सरपंच पद के लिए हुए चुनाव ने भी लोगों का ध्यान काफी आकर्षित किया। यहां बीए, एलएलबी, एमएसडब्ल्यू, पीजीडीसीए और बी.एड जैसी कई डिग्रियां हासिल कर चुकीं ममता चुनावी मैदान में थीं। वह आराम से चुनाव जीत गईं।

Share on Google Plus

click Anonymous

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment