जनआशीर्वाद रैली में शामिल होने आए मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान बुधवार देर शाम भरतपुरी स्थित इस्कान मंदिर पहुंचे। यहां भक्तों ने नृत्य व कीर्तन करते हुए उनकी अगवानी की। कृष्ण भक्ति में आल्हादित सीएम शिवराज खुद को रोक नहीं पाए और कीर्तन करते हुए नृत्य करने लगे। मुख्यमंत्री को भावविभोर देख अन्य लोगों ने भी उनके साथ नृत्य किया।
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान उज्जैन आए थे, इस पर हमने उनके इस्कान मंदिर में भी दर्शन करने आने का आग्रह किया। जनआशीर्वाद रैली के बाद मुख्यमंत्री अपने निर्धारित कार्यक्रम से समय निकालकर शाम करीब 7.45 बजे इस्कान मंदिर पहुंचे। मुख्य द्वार पर भक्तों ने नृत्य व कीर्तन करते हुए उनकी अगवानी की। इसके बाद उन्हें मंदिर के भीतर ले जाया गया। जहां मुख्यमंत्री ने भगवान राधा मदन मोहन की आरती की।
इसके बाद मंदिर के ऑडिटोरियम में इस्कान प्रबंधन के प्रमुख गोपाल कृष्ण गोस्वामीजी महाराज तथा इस्कान ब्यूरो के सचिव बासु घोष प्रभुजी ने मंदिर को 14 हजार 674 वर्ग मीटर जमीन दिलवाने के लिए आभार मानते हुए स्वागत किया। इस्कान मंदिर की ओर से मुख्यमंत्री को शाल, श्रीफल के साथ इस्कान के संस्थापर्क आचार्य श्रील प्रभुपादजी की 125 वीं जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा अनावरित चांदी का सिक्का तथा रामायण आर्ट बुक भेंट की गई। इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष विष्णु दत्त शर्मा, उच्च शिक्षा मंत्री डा.मोहन यादव, सांसद अनिल फिरोजिया, भाजपा के महापौर प्रत्याशी मुकेश टटवाल आदि मौजूद थे।
0 comments:
Post a Comment