....

रोहित शर्मा, विराट कोहली और केएल पर भड़के कपिल देव, बोले- या तो बैटिंग अप्रोच बदलें

  टीम इंडिया के पूर्व कप्तान Kapil Dev ने टी20 फॉर्मेट में Rohit Sharma, Virat Kohli और KL Rahul के बैटिंग अप्रोच पर सवाल खड़े किए हैं। क्रिकेट से सबसे छोटे फॉर्मेट में इन तीनों के प्रदर्शन से कपिल काफी निराश नजर आए। टीम इंडिया को अपनी कप्तानी में पहली बार वर्ल्ड चैंपियन बनाने वाले कपिल ने कहा कि तीनों ही बड़े खिलाड़ी हैं और दबाव में तेजी से रन बना सकते हैं, लेकिन जब भी टीम को उनसे रन की जरूरत होती है, तीनों आउट होकर पवेलियन लौट जाते हैं। हाल में खत्म हुए इंडियन प्रीमियर लीग 2022 में विराट कोहली और रोहित शर्मा की फॉर्म ने टीम इंडिया का सिरदर्द बढ़ा दिया है, हालांकि केएल राहुल अच्छी फॉर्म में नजर आए। इस साल अक्टूबर-नवंबर में आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप खेला जाना है, ऐसे में कपिल का मानना है कि इन तीनों की बल्लेबाजी से टीम इंडिया पर दबाव बढ़ सकता है।


आपको निडर क्रिकेट खेलना चाहिए। ये तीनों ऐसे खिलाड़ी हैं, जो 150-160 के स्ट्राइक रेट से रन बना सकते हैं। जब हमें उनसे रन चाहिए होते हैं, ये आउट होकर चल देते हैं। जब रन तेजी से बनाने की जरूरत होती है, ये आउट हो जाते हैं और इससे दबाव बढ़ जाता है। या तो आप स्ट्राइकर की तरह खेलें या फिर एंकर की तरह।'

कपिल देव ने केएल राहुल का जिक्र करते हुए कहा कि आप अगर पूरे 20 ओवर बल्लेबाजी करके 60 रन बना रहे हैं, तो आप टीम के साथ न्याय नहीं कर रहे हैं। कपिल ने साथ ही कहा कि अगर ये तीनों अपने बैटिंग अप्रोच को नहीं बदलते हैं, तो ऐसे में भारत को टी20 क्रिकेट के लिए और बल्लेबाजों को तैयार करने की जरूरत है। उन्होंने कहा, 'मुझे लगता है कि अप्रोच बदलने की जरूरत है, और अगर ऐसा नहीं होता है, तो आपको खिलाड़ियों को बदलना चाहिए। एक बड़े खिलाड़ी से उम्मीद होती है कि उसका बड़ा असर हो। सिर्फ नाम बड़ा होने से कुछ नहीं होता है। आपको शानदार प्रदर्शन करना होता है।'

Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment