....

महापौर पद के लिए 77 और पार्षद के लिए 17,844 नामांकन पत्र हुए जमा

  भोपाल।  नगरीय निकाय चुनाव के लिए शुक्रवार तक 17 हजार 921 नामांकन पत्र जमा हो चुके हैं। इसमें महापौर पद के लिए 77 और पार्षद पद के लिए 17 हजार 844 नामांकन पत्र शामिल हैं।


राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव राकेश सिंह ने बताया कि महापौर पद के लिए नगर निगम इंदौर और सिंगरौली में 12-12, जबलपुर में आठ, छिंदवाड़ा में छह, रीवा, ग्वालियर और कटनी में पांच-पांच, रतलाम में चार, मुुरैना, सागर, सतना और उज्जैन में तीन-तीन, भोपाल, देवास, खंडवा और बुरहानपुर में दो-दो नामांकन पत्र जमा हुए हैं। इसी तरह पार्षद पद के लिए भी नामांकन पत्र जमा किए गए हैं।

महापौर के एक और पार्षद पद के एक हजार 192 प्रत्याशियों ने आनलाइन नामांकन पत्र जमा किए हैं। नामांकन पत्र शनिवार दोपहर तीन बजे तक स्वीकार किए जाएंगे। 22 जून तक नाम वापस लिए जा सकते हैं। पहले चरण का चुनाव छह और दूसरे चरण का 13 जुलाई होगा। पहले चरण के चुनाव की मतगणना और परिणाम की घोषणा 17 और दूसरे चरण की 18 जुलाई को होगी।

Share on Google Plus

click Anonymous

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment