दक्षिण अफ्रीका ने पांच मैचों की टी20 सीरीज के दूसरे मुकाबले में रविवार को भारत को 4 विकेट से हरा दिया। कटक के बाराबती स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 148 रन बनाया। दक्षिण अफ्रीका ने इस लक्ष्य को 18.2 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया। इस जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका ने सीरीज में 2-0 की बढ़त बना ली है। मेहमान टीम के लिए हेनरिक क्लासेन ने करियर का चौथा और भारत के खिलाफ दूसरा अर्धशतक जमाया। उन्होंने मुकाबले में 46 गेंदों पर 7 चौके और 5 छक्के की मदद से 81 रनों की करियर की बेस्ट पारी खेली। उनके अलावा कप्तान तेम्बा बावुमा ने 35 और डेविड मिलर ने नाबाद 20 रन बनाए। भारत की ओर से भुवनेश्वर कुमार ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए।
इससे पहले, भारत ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 148 रन बनाए। मेजबान टीम के लिए ईशान किशन ने 34, कप्तान ऋषभ पंत ने 5, श्रेयस अय्यर ने सर्वाधिक 40 रन बनाए। वहीं, दिनेश कार्तिक ने आखिरी ओवर में दो छक्के लगाकर टीम के स्कोर को 140 के पार पहुंचाया। कार्तिक 21 गेंद में 30 रन बनाकर नाबाद रहे। दक्षिण अफ्रीका के लिये एनरिक नॉर्खिया ने दो जबकि कागिसो रबाडा, वेन पार्नेल, ड्वेन प्रिटोरियस और केशव महाराज ने एक-एक विकेट झटके।
0 comments:
Post a Comment