....

टेस्ट के बाद टी20 और वनडे सीरीज भी खेलेगा भारत

  रोहित शर्मा, विराट कोहली, जसप्रीत बुमराह और भारतीय टीम के अन्य सदस्य लंदन के लिए रवाना हो गए है। भारतीय टीम गुरुवार सुबह लंदन के लिए फ्लाइट में सवार हुई। लंदन जाने वाले अन्य खिलाड़ियों में स्पिनर आर अश्विन, रवींद्र जडेजा, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, प्रसिद्ध कृष्णा, चेतेश्वर पुजारा, हनुमा विहारी और विकेटकीपर केएस भरत शामिल थे। कोच राहुल द्रविड़ रविवार को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के समापन के बाद इंग्लैंड में टीम में शामिल होंगे। भारत 1-5 जुलाई से एजबेस्टन में एक टेस्ट, फिर तीन वनडे और इतने ही टी20 खेलेगा।


इंग्लैंड दौरे के लिए तैयार टीम इंडिया

पिछली बार के विपरीत कोई बायो-बबल नहीं होगा। इस लिए कोई चार्टन उड़ानें नहीं होंगी। हालांकि इंग्लैंड के लिए रवाना होने से पहले सभी खिलाड़ियों का कोविड-19 टेस्ट किया गया था। लंदन पहुंचने के बाद वे लीसेस्टर की यात्रा करेंगे। वहां भारत का 24 जून से अभ्यास मैच से पहले एक छोटा शिविर होगा।

इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम

रोहित शर्मा (कप्तान), केएल राहुल (उपकप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, हनुमा विहारी, चेतेश्वर पुजारा, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), केएस भरत (विकेटकीपर), रवींद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद शमी, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, उमेश यादव और प्रसिद्ध कृष्णा।

Share on Google Plus

click Anonymous

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment