....

मध्यप्रदेश का नौजवान स्टार्टअप्स के क्षेत्र में नई उड़ान भरने को तैयार- सीएम शिवराज

 इंदौर। प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने इंदौर से मध्यप्रदेश स्टार्टअप नीति का वर्चुअल शुभारंभ किया। उन्‍होंने नीति के अंतर्गत स्टार्टअप्स को वर्चुअली वित्तीय सहायता प्रदान की। कार्यक्रम में मुख्‍यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी शामिल हुए। प्रस्‍तुत हैं सीएम शिवराज के संबोधन की प्रमुख बातें-


  • प्रदेश सरकार द्वारा स्टार्टअप और उससे जुड़े सभी स्टेकहोल्डर्स को एक मंच पर लाने के लिए मध्यप्रदेश स्टार्टअप पोर्टल लॉन्च किया जा रहा है। इस पोर्टल को हमने भारत सरकार के स्टार्टअप पोर्टल से भी जोड़ने का काम किया है।
  • हमारे नौजवानों में जोश, जुनून, जज़्बा, टैलेंट, क्रिएटिविटी है। छोटे-छोटे शहरों से हमारे बेटा-बेटी नए-नए आइडिया लेकर आ रहे हैं।
  • एक आइडिया सचमुच में दुनिया बदल देता है। मैं यही कहना चाहता हूं कि स्टार्टअप्स के लिए हर जरूरी सुविधा हम उपलब्ध कराएंगे।
  • ये स्टार्टअप्स के इको सिस्टम का ही परिणाम है कि अब स्टार्टअप मध्यप्रदेश के केवल बड़े शहरों तक सीमित नहीं हैं, बल्कि प्रदेश के कौने-कौने से संचालित हो रहे हैं।
  • स्टार्टअप्स का पूरा इको सिस्टम हमने मध्यप्रदेश में तैयार किया है। अब मध्यप्रदेश का नौजवान स्टार्टअप्स के क्षेत्र में नई उड़ान भरने को तैयार है: CM
  • हमारे नौजवानों ने जो-जो सुझाव हमें दिए थे, हम अक्षरशः उनका पालन करते हुए ये स्टार्टअप की पॉलिसी लेकर आए हैं।
Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment