भोपाल। यूपीएससी ने सोमवार को अपने परीक्षा परिणाम जारी कर दिए हैं, जिसमें मध्य प्रदेश से भी परीक्षार्थियों ने परचम लहराया है। उज्जैन के ऐश्वर्य वर्मा ने इसमें पूरे देश में चौथी रैंक और इंदौर के उत्कर्ष द्विवेदी ने 5वीं रैंक हासिल की है। जबलपुर में पदस्थ आइपीएस अधिकारी प्रियंका शुक्ला की छोटी बहन मिनी शुक्ला का यूपीएससी में चयन 96 रैंक मिली है। प्रियंका के दादाजी एसएस शुक्ला मध्य प्रदेश पुलिस में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक से सेवानिवृत्त हैं। धार की रहने वाली ट्विंकल जैन ने भी यूपीएससी में 138वीं रैंक हासिल की है। वहीं बालाघाट में सहायक संचालक उद्यान सीबी देशमुख के बेटे राहुल देशमुख ने भी 349 रेंक पाई है। इंदौर की श्रद्धा गोमे ने 60वीं रैंक हासिल की है, उन्होंने बिना कोचिंग के यह सफलता पाई है। वहीं उज्जैन के चेतन चौहान ने 612 रैंक पाई है।
उज्जैन के ऐश्वर्य वर्मा ने चौथी और इंदौर के उत्कर्ष द्विवेदी ने पाई 5वीं रैंक
भोपाल के शिवाजी नगर में रहने वाली 22 वर्षीय सोनाली सिंह परमार की यूपीएससी में 187वीं रैंक आई है। इनकी मां अर्चना परमार और पिता राजेंद्र परमार दोनों ही एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट में असिस्टेंट डायरेक्टर हैं। सोनाली ने ईदगाह हिल्स स्थित सेंट जोसेफ स्कूल से स्कूली शिक्षा ली और बीएससी एग्रीकल्चर किया। इनकी प्रेरणा आइएएस प्रीति मैथिल नायक हैं, जो एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट की डायरेक्टर हैं। उन्होंने सोनाली को दिशा दिखाई। अब सोनाली उन्हीं के नक्शे कदम पर चलकर इस क्षेत्र के लोगों को मदद करना चाहती हैं।
0 comments:
Post a Comment