उज्जैन। गुड़ी पड़वा पर पहली बार उज्जैन शहर का जन्मदिन गौरव दिवस के रूप में मनाया जा रहा है। इस आयाेजन में शामिल हाेने पहुंचे सीएम शिवराज सिंह ने कहा कि अवंतिका नगरी तीनाें लाेकाें से निराली है। मैं जब यहां आया ताे देखा कि सभी दुकानाें के नाम अंग्रेजी में लिखे हुए हैं। मेरा कहना है कि बाहर से आने वालाें के लिए अंग्रेजी में नाम लिखाे, लेकिन हिंदी में भी दुकानाें का नाम लिखा जाए।
इसके पूर्व सीएम शिवराज सिंह चाैहान ने प्रतिभा स्वराज प्रा.लि ग्रीन गारमेंट फैक्ट्री का भूमिपूजन किया। इस अवसर पर सीएम ने कहा कि आज उज्जैन का गाैरव दिवस मनाया जा रहा है। भगवान महाकाल की नगरी अवंतिका का पुर्नरुद्धार हाे रहा है। उज्जैन का सांस्कृतिक और औद्याेगिक पुर्नरुद्धार हाे रहा है, उज्जैनवासियाें आपकाे बधाई। फिर सीएम ने गाैरव दिवस पर आयाेजित बाइक रैली काे हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। फिर प्रदर्शनी का भी अवलाेकन किया। साथ ही विक्रमोत्सव के कैलेंडर सहित कुछ किताबों का विमोचन भी किया।
उज्जैन के गौरव दिवस पर आयोजित बाइक रैली को मुख्यमंत्री श्री @ChouhanShivraj ने झंडी दिखाकर रवाना किया। इस रैली में हजारों की संख्या में युवा भगवा ध्वज के साथ शामिल हुए और उत्साह से पूरे शहर का भ्रमण किया।
हिंदू नववर्ष का छाया उल्लासः धर्मधानी उज्जैन में चैत्र शुक्ल प्रतिपदा गुड़ी पड़वा पर हिंदू नववर्ष का उल्लास छाया हुआ। शिप्रा के रामघाट पर शंख, शहनाई की मंगल ध्वनि के साथ सूर्य की पहली किरण को अर्घ्य दिया गया। ज्योतिर्लिंग महाकाल मंदिर के शिखर पर नया ध्वज चढ़ाया गया। बाबा महाकाल को नीम मिश्रित जल से अभिषेक कर पंचांग का पूजन किया गया। आज चैत्र शुक्ल प्रतिपदा से चैत्र नवरात्र का आरंभ भी हो गया है। शक्तिपीठ हरसिद्धि सहित शहर के अन्य देवी मंदिरों में घट स्थापना के साथ नवरात्र की शुरुआत हो गई है।
0 comments:
Post a Comment