....

एमपी प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा का पेपर वायरल

भोपाल,। मध्य प्रदेश प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा आज समाप्त हुई। इस परीक्षा का शुक्रवार को हुए पेपर का स्क्रीन शॉट्स वायरल हो रहा है। इसको लेकर कांग्रेस नेताओं ने ट्वीटर पर सरकार पर हमला शुरू कर दिया है। परीक्षा के पेपर का कंप्यूटर का स्क्रीन शॉट इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। सबसे पहले पूर्व केंद्रीय मंत्री अरूण यादव ने ट्वीट किया है कि इस तरह के परीक्षा पेपर का स्क्रीन शॉट के वायरल होना यानी व्यापम घोटाला जारी है, क्योंकि जब तक शिवराज मुख्यमंत्री रहेंगे, व्यापम के माध्यमसे होने वाली भर्तियाेंमें भ्रष्टाचार जारी रहेगा।



प्राथमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा चल रही है और मोबाइल पर पेपर आ गया। इस घटना की उच्चस्तरीय जांच होना चाहिए, जिससे दोषियों पर कड़ी कार्यवाही हो सके। इसके बाद पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह, विधायक पीसी शर्मा ने जांच की मांग कर दी है। दिग्विजय सिंह ने ट्वीट करते हुए लिखा है कि यह गंभीर आरोप है। इसकी जांच तत्काल होनी चाहिए। पीसी शर्मा ने लिखा है कि सरकार पचमढ़ी में है और यहां व्यापम घोटाले की अगली सीरिज आ गई है। ट्वीटर पर वायरल हो रहे इस पेपर को लेकर प्रोफेशनल एग्जामिनेशन बोर्ड के अधिकारियों ने चुप्पी साध रखी है।


Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment