....

तहसीलदार ने विवाद सुलझाने बेटे काे गाेद में लेकर पहुंची

  खंडवा । जामली मूंदी के सैलानी बाबा मेले के पहले दिन शुक्रवार को दो पक्षों में हुए विवाद के बाद पथराव की घटना को काबू में करने के लिए मौके पर पहुंची एक महिला तहसीलदार का वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो में तहसीलदार माला राय अपने बच्चे को गोद में लेकर विवाद करने वालों को समझाईश देती हुई नजर आ रही हैं। इस मामले में दो पक्षों के चार लोगों पर प्रकरण दर्ज किया गया है।

शुक्रवार को जामली-मूंदी में पथराव की जानकारी मिलने पर तहसीलदार माला राय अपने बच्चे को गोद में लेकर मौके पर पहुंची थीं। उनके साथ हेडक्वाटर डीएसपी दीपा मांडवे, जावर थाना प्रभारी केडी तिवारी, मूंदी थाना प्रभारी ब्रजभूषण हिरवे मौके पर पहुंचे। विवाद की स्थिति के दौरान दाेनाें पक्षों से घिरी तहसीलदार अपने बच्चे को संभालते हुए मामले को शांत करने में लगी रहीं। आक्रोशित लोगों को विवाद नहीं करने की समझाइश दी। तहसीलदार एक तरफ जहां बच्चे की पीठ थपथपाकर उसे ममत्व दे रही थी, तो वहीं दूसरी ओर विवाद करने वाले लोगों से शांत रहने की अपील कर रही थीं। इस दौरान किसी ने उनका यह वीडियो बना लिया। वीडियो इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रहा है। सैलानी बाबा मेले में खेत से लकड़ी ले जाने की बात पर हुए विवाद में शुक्रवार को सैलानी बाबा मेले में जमकर पत्थर चले थे। मेला परिसर में अचानक हुई इस पथराव की घटना से भगदड़ मच गई। एक तरफ जामली मूंदी के ग्रामीण तो दूसरी तरफ मेले में डेरा लगाकर रहने वाले थे। ग्रामीणों ने पथराव करने वाले डेरे वालों पर कार्रवाई की मांग करते हुए मेला मार्ग पर चक्काजाम भी किया। पुलिस के पहुंचने के बाद भी तनातनी की स्थिति रही। पुलिस की समझाईश के बाद लोग सड़क से हट गए, लेकिन मेले का विरोध रात करीब आठ बजे तक चलता रहा। पुलिस ने इस मामले में दोनों पक्षों की शिकायत पर प्रकरण पंजीबद्ध किया है। मारपीट में घायल हुए तीन लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती किया गया।


Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment