....

मध्‍य प्रदेश में तीखे हुए गर्मी के तेवर

 भोपाल । राजस्थान एवं गुजरात में गर्मी के तेवर काफी तीखे हो गए हैं। वहां से लगातार आ रही गर्म हवाओं के कारण मध्यप्रदेश में दिन एवं रात का तापमान तेजी से बढ़ने लगा है। इसी क्रम में मंगलवार को प्रदेश के होशंगाबाद में लू चली। वहां का अधिकतम तापमान 40.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जो सामान्य से छह डिग्रीसे. अधिक रहा। प्रदेश में सबसे कम 14 डिग्रीसे. तापमान मंडला में रिकार्ड किया गया। मौसम विज्ञानियों के मुताबिक अभी दो दिन तक तापमान में बढ़ोतरी का सिलसिला बना रह सकता है। बुधवार को गुना, ग्वालियर, राजगढ़, धार, रतलाम, छतरपुर, सागर, दमोह एवं छिंदवाड़ा में लू चल सकती है।



मौसम विज्ञान केंद्र के मौसम विज्ञानी पीके साहा ने बताया कि मंगलवार को राजधानी का अधिकतम तापमान 37.3 डिग्रीसे. रिकार्ड किया गया। जो सामान्य से चार डिग्रीसे. अधिक रहा। यह सोमवार के अधिकतम तापमान 36 डिग्रीसे. की तुलना में 1.3 डिग्रीसे. अधिक रहा। न्यूनतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। जो सामान्य से एक डिग्री सेल्सियस अधिक रहा। साथ ही रविवार के न्यूनतम तापमान 18 डिग्रीसे. के बराबर ही रहा।

Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment