....

भोपाल में बीएमडब्‍ल्‍यू सवार युवक की गुंडागर्दी

 भोपाल । लग्जरी कार के कार चालक ने ट्रैफिक पुलिस के एसआइ से बदतमीजी कर झूमाझटकी कर दी। उसे रोकने की कोशिश की गई, तो वह कार लेकर भाग गया। यह मामला टीटी नगर थाना इलाके में अपैक्स बैैंक तिराहे पर रविवार दोपहर करीब साढ़े 12 बजे का है। सिपाही की शिकायत पर पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा समेत अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर लिया है।


पुलिस के मुताबिक रविवार दोपहर में सिपाही प्रवीण कुमार कुशवाहा टीटी नगर में अपैक्स बैंक के पास वाहनों की चेकिंग कर रहे थे। इसी बीच, रोशनपुरा चौराहे की तरफ से नीले रंग की लक्जरी कार (एमपी 09 एमएम 90) दिखाई दी। नंबर प्लेट पर अधूरा नंबर देखकर प्रवीण ने कार को रोक लिया। इस पर कार चालक गुस्से में उतारा और पुलिस कर्मियों को देख लेने की धमकी देते हुए गाली-गलौज करने लगा। इस दौरान एसआइ गजराज सिंह भी आ गए। वह कार चालक को समझाने लगे। ड्राइवर ने एसआइ के साथ बदतमीजी करते हुए झूमाझटकी कर दी। इसके बाद चालक ने कार में बैठकर कार स्टार्ट कर जाने लगा। दोनों पुलिसकर्मी कार के सामने खड़े होकर रोकने का प्रयास करने लगे। इसी बीच, कार चालक ने रफ्तार बढ़ा दी। दोनों पुलिसकर्मी कार के सामने से दूर हटकर जान बचाई। कार इंदौर में मधुरेश पब्लिकेशन प्रायवेट लिमिटेड कंपनी के नाम से रजिस्टर्ड है। पुलिस उसके चालक की तलाश कर रही है। कार ड्राइवर खुद को अखबार का कर्मचारी बता रहा था। ट्रैफिक आरक्षक प्रवीण की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।


Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment