....

यूपी में सातवें और अंतिम चरण के 54 सीटों के लिए होगा मतदान

सोमवार, 7 मार्च को यूपी विधानसभा चुनाव के सातवें और आखिरी चरण के लिए वोटिंग होगी। रविवार को तमाम पोलिंग पार्टियां और अधिकारी इस अंतिम चरण के मतदान से पहले अपने-अपने मतदान केंद्रों के लिए रवाना हो गए। इसकी तैयारियों की जानकारी देते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी अजय कुमार शुक्ला ने बताया कि मतदान केन्द्रों में सुरक्षा की पूरी व्यवस्था की गई है। वहीं कोविड संक्रमण को ध्यान में रखते हुए मतदान केंदों पर थर्मल स्कैनिंग, सैनिटाइजर, PPE किट, मास्क आदि की भी व्यवस्था की गई है। इस चरण में 9 जिले की 54 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान होगा, जिसके लिए 613 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनमें 75 महिला प्रत्याशी शामिल हैं। पुलिस अधिकारियों ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि हमने सुरक्षा की काफी व्यवस्थाएं की हैं। इसलिए ज़्यादा से ज़्यादा संख्या में लोग निकलें और मतदान करें।


किन इलाकों में होगा मतदान?

सातवें चरण में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी में भी मतदान होना है। इसके साथ ही अखिलेश यादव के संसदीय क्षेत्र आजमगढ़ की विधानसभा सीटें भी इसी चरण में शामिल हैं। इसके अलावा मऊ, गाजीपुर, जौनपुर, संत रविदास नगर, चंदौली, मिर्जापुर और सोनभद्र जिले शामिल हैं। पिछले विधानसभा चुनाव यानी साल 2017 में इन सीटों में से 38 सीटों पर BJP और गठबंधन विजयी रहा था। अब तक छह चरणों के चुनाव हो चुके हैं और अब अंतिम चरण का चुनाव बाकी रह गया है। प्रदेश की 67 जिलों की 349 विधानसभा सीटों पर चुनाव हो चुके हैं। बाकी के 54 सीटों पर 7 मार्च को मतदान होगा। 

Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment