....

उत्कृष्ट कार्य करने वाले प्रतिष्ठानों को किया सम्मानित

 नर्मदापुरम। गोबर धन प्लांट के लोकार्पण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण जिले के सभी नगरीय निकायों में किया गया जहां लोगों ने प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री के उद्बोधन को देखा और सुना।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को इंदौर स्थित गीले कचरे से बायो सीएनजी बनाने वाले एशिया के सबसे बड़े गोबर धन प्लांट का वर्चुअल लोकार्पण किया। नगर पालिका नर्मदापुरम अंतर्गत यह कार्यक्रम रामजी बाबा मेला, गुप्ता ग्राउंड में विधायक डा सीतासरन शर्मा के मुख्य आतिथ्य में आयोजित किया गया। कार्यक्रम में कलेक्टर नर्मदापुरम नीरज कुमार सिंह, अपर कलेक्टर आदित्य रिछारिया, एसडीएम वंदना जाट, डिप्टी कलेक्टर मोहिनी शर्मा आदि मौजूद रहे।

विधायक सीतासरन शर्मा ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रधानमंत्री की शपथ के साथ ही पूरे देश में स्वच्छता अभियान प्रारंभ किया था। जिसे सभी राज्यों के मुख्यमंत्री ने स्वीकार किया और जिला प्रशासन द्वारा इसे जन जन का अभियान बनाया गया। उन्होंने कहा कि इंदौर में स्वच्छता एक जन आंदोलन हैं। नर्मदापुरम जिले में भी कलेक्टर के निर्देशन में स्वच्छता के क्षेत्र में सराहनीय कार्य किया जा रहा है। शहरी क्षेत्रों में वर्षों से बंद पड़े बड़े नाले नालियों की सघन सफाई कर वहां से जल निकासी सुचारु की गई हैं। नर्मदा घाट स्वच्छता घाटों में से एक हैं। उन्होंने बताया कि इंदौर में आज एशिया के सबसे बड़े गीले कचरे से सीएनजी बनाने वाले गोबर धन प्लांट का लोकार्पण किया गया है। इससे निर्मित सीएनजी से लगभग 400 बसों का संचालन किया जाएगा। साथ ही यह प्लांट पूरी तरह सौर ऊर्जा के उपयोग पर आधारित है। विधायक शर्मा ने उपस्थित जनसमूह को प्रधानमंत्री के स्वच्छता अभियान को और मजबूत बनाने और सीएनजी प्लांट जैसी योजनाओं को हर नगरीय निकाय में स्थापित कर देश में एक नई क्रांति लाने का संकल्प दिलाया।

दुकान संचालकों को किया गया सम्मानित

कार्यक्रम में स्वच्छता के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले व्यवसायिक प्रतिष्ठानों, शासकीय कार्यालयों, शिक्षण एवं स्वास्थ्य संस्थानों एवं दुकान संचालकों को प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। बेहतर होटल प्रबंधन के लिए वैभव विलास प्रथम, ओशिन कैफे द्वितीय एवं पलाश होटल तृतीय स्थान पर रहे। इसी तरह शिक्षण संस्थानों में नर्मदा महाविद्यालय प्रथम, शांति निकेतन स्कूल द्वितीय, एवं सेमरेटर्न्स स्कूल तृतीय स्थान स्थान पर रहे। स्वास्थ्य संस्थानों में नर्मदा अपना अस्पताल नर्मदापुरम प्रथमए जिला अस्पताल नर्मदापुरम को द्वितीय एवं सेंट जोसेफ हास्पिटल को तृतीय स्थान मिला। शासकीय कार्यालयों में सिटी थाना नर्मदापुरम प्रथम, कलेक्ट्रेट कार्यालय द्वितीय एवं नगरपालिका नर्मदापुरम तृतीय स्थान एवं हाकर्स क्षेत्र में भूरा फुल्की भंडार को प्रथम, मनीष चाट को द्वितीय एवं सागर चाट को तृतीय स्थान मिला।

Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment