....

SAD नेता बिक्रम सिंह मजीठिया के खिलाफ FIR दर्ज, कोरोना प्रोटोकॉल का किया उल्लंघन

 शिरोमणि अकाली दल (Shiromani Akali Dal) के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया एक बार फिर कानूनी मामले में फंस गये हैं। उनके खिलाफ कोविड प्रोटोकॉल के उल्लंघन से संबंधित अधिनियम के तहत सुलतानविंड पुलिस थाने में FIR दर्ज किया गया है। आधिकारिक बयान में कहा गया है कि शनिवार को अमृतसर शहर के प्रवेश द्वार पर सैकड़ों शिरोमणि अकाली दल के कार्यकर्ताओं ने कोविड प्रावधानों का उल्लंघन करते हुए बिक्रम सिंह मजीठिया का स्वागत किया। इसमें कहा गया है कि शिरोमणि अकाली दल समर्थकों को पंजाब के पूर्व मंत्री को माला पहनाते और ‘सिरोपा’ पहनाते देखा गया। बयान में कहा गया है कि मजीठिया और उनके समर्थकों ने कोविड संबंधी प्रावधानों तथा निर्वाचन आयोग की ओर से लगाए प्रतिबंधों का उल्लंघन किया।

बिक्रम सिंह मजीठिया, शिरोमणि अकाली दल प्रमुख सुखबीर सिंह बादल के साले और पूर्व केंद्रीय मंत्री हरसिमरत कौर बादल के भाई हैं। पिछले महीने कांग्रेस सरकार ने बिक्रम सिंह मजीठिया के खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज कराया था, जिसमें उन्हें पंजाब एवं हरियाणा हाई कोर्ट से अग्रिम जमानत मिली है। जमानत मिलने के बाद बिक्रम सिंह मजीठिया ने पंजाब की चन्नी सरकार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा था कि इतिहास में पहली बार 3 महीने में 4 डीजीपी बदले गए हैं। उन्होंने सीएम पर अन्‍य मंत्रियों के साथ मिलकर फंसाने की साजिश रचने का आरोप लगाया। शिरोमणि अकाली दल ने भी इस एफआईआर को राजनीतिक प्रतिशोध करार दिया था। लेकिन अब मजीठिया के खिलाफ एक बार फिर से एफआईआर दर्ज हो गई है, जिसमें पुलिस कानून के अनुसार कार्रवाई करेगी।

Share on Google Plus

click vishvas shukla

    Blogger Comment
    Facebook Comment

0 comments:

Post a Comment